Cyclonic storm Amphan

चक्रवाती तूफान अम्फान को देखते हुए ओडीशा के चार जिलों में हाई अलर्ट

भयंकर चक्रवाती तूफान  अम्फान (Cyclonic storm Amphan  or Um-Pun)  को देखते हुए ओडीशा के चार जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है और  सतर्कता बढा दी गई है।

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व और उससे सटे दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान  अम्फान (Cyclonic storm Amphan)  उत्तर की ओर बढ़ते ही बहुत ही भयंकर चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) में बदल गया है।

चक्रवाती तूफान  अम्फान ’(Cyclonic storm Amphan)  के बांग्लादेश की ओर मुड़ने से पहले उत्तर-उत्तर-पूर्वी दिशा में आगे बढ़ने  की संभावना है।

20 मई के मध्‍यहान में इस तूफान के प्रचंड़ रूप लेकर पश्चिम बंगाल के सागर द्वीव तथा बंग्‍लादेश के हथिया द्वीव के बीच से गुजरने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान  अम्फान (Cyclonic storm Amphan) फिलहाल ओडिशा के पारादीप से 990 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित है।

पश्चिम बंगाल के डीघा से एक हजार एक सौ 40 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम और बंगलादेश में खेपूपाड़ा से 1260 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थि‍त है।

इसके अगले 6 घंटों में भीषण चक्रवाती तूफान में बदल जाने की संभावना है। 20 मई के मध्‍यहान में इस तूफान के प्रचंड़ रूप लेकर पश्चिम बंगाल के सागर द्वीव तथा बंग्‍लादेश के हथिया द्वीव के बीच से गुजरने की संभावना है।

बांग्लादेश के मौसम विभाग द्वारा सोमवार सुबह 6 बजे जारी किए गए विशेष मौसम बुलेटिन के अनुसार, बहुत ही भयंकर चक्रवाती तूफान अब पश्चिम मध्य खाड़ी और उससे सटे दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी पर है।

उत्तरी खाड़ी और गहरे समुद्र में मछली पकड़ने वाली सभी नावों और ट्रॉलर को तट के करीब रहने की सलाह दी गई है और उन्हें गहरे समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।