President

अमरीका के साथ संबंधों को अधिक गहरा बनाने को उच्च प्राथमिकता

नई दिल्ली, 03 जुलाई (जनसमा)। “भारत अमरीका के साथ संबंधों के विस्तार और उन्हें अधिक गहरा बनाने को उच्च प्राथमिकता देता है। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमरीका की यात्रा की और आपके साथ विचार-विमर्श किया। मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में दोनों देश आपसी हित के लिए सहयोग के अवसरों का लाभ उठाएंगे।”

अमरीका के स्वतंत्रता दिवस, 4 जुलाई की पूर्व संध्या पर अमरीका की सरकार और वहां की जनता को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए यह विश्वास व्यक्त किया राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने।

उन्होंने अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड जे. ट्रम्प को भेजे संदेश में कहा “मैं भारत सरकार और देश के लोगों की ओर से महामहिम, अमरीकी सरकार और जनता को आपके राष्ट्र के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।”

मुखर्जी ने कहा कि हमारे दोनों राष्ट्रों, दुनिया के सबसे प्राचीन लोकतंत्र और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र, के बीच सामरिक भागीदारी, साझा मूल्यों और कार्यनीतिक हितों की बढ़ती समाभिरूपता पर आधारित है। आज, हमारी बहु-पक्षीय कार्यनीतिक भागीदारी मानव जीवन के लगभग सभी पहलुओं में व्याप्त हो चुकी है और वह वैश्विक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।