नई दिल्ली, 30 अप्रैल (जनसमा)। केन्द्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1.3 लाख डाकघरों और 25 हजार छोटे डाक घरों को हाई=स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान करेगी ताकि ग्रामीण आबादी को लाभ हो। ग्रामीण क्षेत्रों में डाकघरों को भारत-नेट की ब्रॉडबैंड संपर्कता प्रदान करने के लिए हाल ही में बीबीएनएलए डाक विभाग और बीएसएनएल के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता.दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए गए।
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि लगभग एक लाख ग्रामीण पंचायतों से संचार सम्पर्क का पहला चरण पूरा होने वाला है। शेष डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों से 100 एमबीपीएस ब्राडबैंड संपर्क का काम दिसंबरए 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा।
एक प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि भारतदृनेट प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए 9 स्तंभों में से एक है।
Follow @JansamacharNews