नई दिल्ली, 03 जून। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने से एक दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने जानकारी दी कि इसबार लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जो दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
उन्होंने कहा कि भारत ने लोकसभा चुनाव में 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
आज नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह संख्या सभी जी7 देशों – अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा के मतदाताओं की संख्या से 1.5 गुना है।
इस बार जम्मू-कश्मीर में 4 दशकों में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। यह हमारे देश के उन आम चुनावों में से एक है जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी है।
उन्होंने कहा कि इतने बड़े चुनाव तंत्र की तैयारी के लिए दो साल चाहिए।
कुमार ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में 68 हजार से अधिक निगरानी दल और 1.5 करोड़ मतदान एवं सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम भारत के मतदाताओं को स्टैंडिंग ओवेशन देते हैं। हम बुज़ुर्गों के घर गए हैं और उनका वोट लिया है। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं ने घर से ही मतदान किया।
उन्होंने बताया कि 1.5 करोड़ मतदाताओं और सुरक्षाकर्मियों को लाने-ले जाने के लिए 135 विशेष रेलगाड़ियों, 4 लाख वाहनों और 1692 फ्लैटों का इस्तेमाल किया गया। चुनाव की निगरानी में 68763 निगरानी टीमें लगी थीं।
सीईसी राजीव कुमार ने भारतीय चुनाव की सफलता के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बड़े ब्रांडों से लेकर स्टार्टअप तक सभी ने इस चुनाव को सफल बनाने के लिए स्वेच्छा से योगदान दिया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि 2019 में तीन हजार 500 करोड़ रुपये की तुलना में दस हजार करोड़ रुपये की जब्ती हुई, जिसमें नकदी, मुफ्त उपहार, ड्रग्स और शराब शामिल हैं।
कुमार ने कहा कि इस साल के आम चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की 495 शिकायतों में से 90 प्रतिशत से अधिक का निपटारा किया गया।
मजबूत मतगणना प्रक्रिया से संबंधित विवरणों पर प्रकाश डालते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्रों पर चौबीसों घंटे सीसीटीवी कवरेज की जाएगी और प्रत्येक मतगणना टेबल पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे।
कुमार ने कहा कि विपक्षी दल के प्रतिनिधिमंडल द्वारा आयोग के समक्ष उठाए गए सभी मुद्दों का समाधान कर दिया गया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, लोगों को याद होगा कि पहले के चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे और सामान बांटे गए थे। इस बार न साड़ियाँ बँटी, न कुकर, न शराब, न पैसे बँटे।
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि ऐसा कोई नहीं बचा जिसके हेलीकॉप्टर की जांच न हुई हो। चुनाव अधिकारियों को हमारा संदेश था कि उन्हें अपना काम करना है और किसी से नहीं डरना है। इसी का नतीजा है कि जांच के दौरान 10 हजार करोड़ रुपये की रकम जब्त की गई, जो 2019 में जब्त कीमत से करीब 3 गुना ज्यादा है।
राजीव कुमार ने कहा कि सचिन तेंदुलकर और अन्य बड़ी हस्तियों ने भी चुनाव जागरूकता में हमारी मदद की।
Follow @JansamacharNews