शिमला, 7 सितम्बर | हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को शिमला में आठ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अनाथालय की नींव रखी।
उन्होंने अधिकारियों को नौ महीने के भीतर निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया है।
मशोबरा के इस आधुनिक बाल गृह या आदर्श बालिका गृह में 100 बच्चों को रखने के लिए छात्रावास होने के अलावा मनोरंजन की सुविधाओं सहित इनडोर खेलों को भी शामिल किया जाएगा।
सिंह ने कहा कि सरकार ने एक गैर- सरकारी संस्था के साथ साझेदारी करके शिमला में मानसिक रूप से अस्वस्थ 50 बच्चों के लिए आवासीय संस्थान बनाना प्रस्तावित किया है।
नेत्रहीन, बधिर और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने सुंदरनगर में विशेष औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नामांकन कराने और इसी वित्त वर्ष में 150 लड़कियों के लिए 10 करोड़ रुपये की लागत से विशेष छात्रावास बनाने का निर्देश जारी किया है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews