शिमला, 25 अप्रैल (जनसमा)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट hpbose.org पर देख सकते हैं। कुल परीक्षा परिणाम 72.89 प्रतिशत रहा। बोर्ड ने इस बार 27 दिनों में 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा के टॉपर्स की भी लिस्ट जारी की है।
बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च माह में करवाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2017 में करीब 5 लाख 98 हजार 348 छात्र-छात्राओं ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में कुछ गड़बड़ी के चलते परीक्षा रद्द भी कर दी गई थी। परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों से प्रश्न पत्र चोरी होने के बाद उम्मीद पेपर लीक होने की संभावना को लेकर पेपर रद्द कर दिया था। फिजिक्स और कम्प्यूटर साइंस के पेपर रद्द कर दिए थे।
पिछले वर्ष अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे घोषित कर दिए थे। परीक्षा परिणाम 78 प्रतिशत रहा था। कुल 101104 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 79411 पास घोषित किए गए जबकि 14299 की कम्पार्टमेंट आई। लड़कियों का परिणाम लड़कों से बेहतर रहा था. 81.52 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं जबकि 76.53 प्रतिशत लड़के. बोर्ड ने 2016 में महज 25 दिन के रिकॉर्ड समय में परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया था।
हिमाचल बोर्ड साल 1969 से प्रदेश में सक्रिय है और इसका मुख्यालय हेड क्वार्टर शिमला में था, लेकिन इसे धर्मशाला ट्रांसफर कर दिया था. बता दें कि इस बोर्ड में करीब 8000 स्कूलें रजिस्टर्ड हैं. वर्तमान में बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं, जेबीटी और टीटीसी परीक्षा का आयोजन करता है.
Follow @JansamacharNews