हिमाचल : गिद्दे के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय हरोली उत्सव

शिमला/ऊना, 28 अप्रैल (जनसमा)। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना का तीन दिवसीय हरोली उत्सव शुक्रवार को भव्य पंजाबी संस्कृति के लोक नृत्य गिद्दे के साथ आरम्भ हुआ । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे ।

हरोली विधानसभा के बढेरा मैदान में हरोली क्षेत्र की 5000 से अधिक ग्रामीण महिलाओं ने एकत्रित होकर सामूहिक गिद्दे की प्रस्तुति दी ।

मुख्यमंत्री ने इस भव्य मेगा लोक नृत्य कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश अपनी विविध संस्कृति तथा रीति-रिवाजों के लिए जाना जाता है तथा हर क्षेत्र की अपनी संस्कृति होती है जो हिमाचली होने के साथ-साथ उस क्षेत्र के लोगों की पहचान भी दर्शाती है।

यह प्रथम अवसर है जब ‘स्वां वुमैन फैडरेशन’ द्वारा आयोजित भव्य पंजाबी लोकनृत्य में सामूहिक रूप से इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने जिले की संस्कृति को प्रोत्साहित करने  तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भाग लिया । इस फैडरेशन में 9000 से अधिक सदस्य महिलाएं स्वंय सहायता ग्रुपों के रूप में जुड़ी हैं ।

उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण तथा इस क्षेत्र की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस मेगा गिद्दा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूली की वरिष्ठ छात्राओं ने भी गर्मजोशी के साथ इस गिद्दा कार्यक्रम में भाग लिया ।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री का हरोली पहुॅचने पर भव्य स्वागत किया गया । उन्होंने खुली जीप में बढेरा से कांगड़ तक शोभायात्रा की अगुवाई की तथा मेले में विभिन्न सरकारी विभागों तथा गैर-सरकारी संगठनों द्वारा प्रदेश तथा हरोली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास को दर्शाती प्रदर्शनियों का उद्घाटन भी किया।

उन्होंने इस अवसर पर हरोली में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय भवन तथा हरोली-रामपुर पुल का निरीक्षण भी किया ।