श्रीनगर, 27 मई (जनसमा)। आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर सबजार बट सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। सबज़ार मारे गए हिजबुल कमांडर बुरहानवानी का करीबी सहयोगी था और उसकी जगह संगठन की कमान संभाली थी।
इस घटना के बाद घाटी में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस.पी.वैद ने बट के मारे जाने की पुष्टि की।
आकाशवाणी के अनुसार जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में दो कट्टर आतंकवादी मारे गये। इनमें हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमाण्डर सबज़ार अहमद बट शामिल है। सुरक्षाबलों ने बताया कि आतंकवादियों ने सेना के गश्ती दल पर गोलियां चलाईं।
Soldiers during an encounter with militants in Pulwama on May 27, 2017. Hizbul Mujahideen commander, Sabzar Bhat who succeeded slain militant, leader Burhan Wani, was killed along with another militant in the gunfight. (Photo: IANS)
इससे पहले सुरक्षा बलों के साथ झड़पों के दौरान कई नागरिक युवक घायल हो गए जो इलाके में घुसे मिलिटेंटों को सुरक्षित मार्ग देने के लिए मिलिटेंसी विरोधी अभियान को रोकने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच, उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के साथ रामपुर सेक्टर में सेना ने एक प्रमुख घुसपैठ प्रयास को विफल कर दिया, जिसमें 6 अज्ञात मिलिटेंट मारे गए।
Follow @JansamacharNews