North East

गृह मंत्री ने कहा भारत सरकार एक भी घुसपैठिए को यहां रहने नहीं देगी

North East

Amit Shah today addressed the opening session of the 68th Plenary of the North Eastern Council in Guwahati

“एनआरसी (NRC) का काम एक समय मर्यादा के अंदर हुआ है और यह हमारा संकल्प है कि भारत सरकार एक भी घुसपैठिए ( illegal immigrant) को यहां रहने नहीं देगी।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने उत्‍तर-पूर्व (North East) काउंसिल की 68 वीं बैठक को संबोधित करते हुए यह स्पष्ट चेतावनी दी।

अमित शाह ने गुवाहाटी (Guwahati) में रविवार, 8 सितंबर, 2019 को यह भी कहा कि जो हथियार डालेगा उसके लिए हमारा दिमाग खुला हुआ है।

शाह  ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारों की नीति आतंक (militants outfits) का साथ देने वालों के लिए जीरो टॉलरेंस (zero tolerance policy) की होनी चाहिए।

अमित शाह (Amit Shah) ने उत्‍तर-पूर्व (North East) के राज्‍यों में सीमा विवाद के संबंध में कहा कि जब भारत और बांग्लादेश का सीमा विवाद समाप्त हो सकता है तो राज्यों के बीच सीमा विवाद को क्‍यों नहीं सुलझाया जा सकता।

उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्व (North East) के सीमा विवाद को सुलझाने का वक्त आ गया है।

अमित शाह ने कहा कि आज उत्तर पूर्व (North East) में आतंकवाद (Terrorism) की घटनाओं में बहुत कमी आई है लेकिन अभी भी इस पर काम किया जाना बाकी है।

शाह का कहना था कि उत्तर-पूर्व के मात्र 8 राज्य नहीं बल्कि अष्टलक्ष्मी हैं जो संपूर्ण भारत के विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह का कहना था कि उत्तर-पूर्व का विकास मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है  और जो विकास यात्रा 2014 में यात्रा शुरू की गई है, 2022 आते-आते पूर्णता को प्राप्‍त करेगी।