आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि शरीर में प्रवेश करने के बाद कोरोनावायरस (coronavirus) (COVID-19) कैसे फैलता है?
इसका उत्तर दिया है दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुनील एम रहेजा (Dr Sunil M Raheja) ने।
उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस (Coronavirus) नाक, मुँह, आंख के जरिए हमारे शरीर में घुसता है।
डाॅ. रहेजा का कहना है कि सबसे पहले उसका आक्रमण श्वसन तंत्र पर होता है। यह वायरस फेफड़ों की सेल में जाकर बैठ जाता है और वहां मल्टीप्लाई (Multiply) होने लगता है।
डाॅ. रहेजा (Dr Raheja) के अनंसार तीन-चार दिन में लक्षण दिखने लगते हैं।
डाॅ. रहेजा ने बताया कि सबसे प्राथमिक लक्षण बुखार, शरीर में दर्द, सांस लेने में तकलीफ है। यह शरीर के बाकी अंगों में भी फैल सकता है ।
डॉक्टर रहेजा (Dr Raheja) की इस बात को आकाशवाणी ने आज अपनी वेबसाइट पर ट्वीट के जरिये जारी किया है।
Follow @JansamacharNews