Immunity

रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) कैसे बढ़ाई जाए?

Dr Nesariरोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) कैसे बढ़ाई जाए? क्या कोरोनावायरस (COVID-19) के लक्षण कुछ मरीजों में नहीं दिखते हैं?

इन सवालों का जवाब देते हुए आयुष मंत्रालय के सलाहकार डॉ मनोज नेसारी(Dr Manoj Nesari)  ने बताया कि जिस व्यक्ति में कोरोनावायरस (COVID-19) का संक्रमण है उसमें 4 दिन में नहीं तो 14 में कोरोना के लक्षण दिखने लगते हैं। इसलिए 14 दिन का क्वारंटाइन रखा गया है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बहुत कम लोग हैं जिनमें संक्रमण का लक्षण नहीं दिखता है।

डाॅ. नेसारी ने यह भी बताया कि हाँ, ऐसा हो सकता है कि बहुत लोगों में संक्रमण होता है, लेकिन उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होती है तो वह वायरस से लड़ लेता है और जल्दी ठीक भी हो जाता है।

डाॅ नेसारी ने जोर देकर कहा कि इसलिए रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ाने पर आयुष मंत्रालय जोऱ देता है।

आकाशवाणी द्वारा प्रसारित एक अन्य वीडियो संदेश में उन्होंने रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ाने से संबंधित सवाल का भी जवाब दिया है।

डाॅ नेसारी ने कहा कि जिन देशों में वायरस पहले आया उन्होंने केवल सोशल डिस्टेंसिंग और हैंडवाश की बात की। लेकिन वायरस फैलने पर भारत नेें ही रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) पर बात की।

उन्होंने कहा कि क्योंकि इसकी वैक्सीन नहीं है तो इससे कैसे बचा जाए। इसके लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) काफी मदद करती है।

उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय के सुझावों को मानकर घर में ही रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ा सकते हैं। इसके लिए घर पर ही कई घरेलू सामान जैसे दालचीनी, तुलसी, अदरक, काली मिर्च,सोंठ आदि का सेवन करके रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते हैं।