डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में दोषी करार दिए जाने के दो घंटे के भीतर ही पंचकुला जल उठा और पंजाब और हरियाणा के बडे इलाके हिंसा के शिकार होगए।
पंचकूला में हिंसा में मरने वालों की संख्या 7 बताई जारही है। दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर रीवा एक्सप्रेस में आगज़नीका समाचार हैं।
हरियाणा की खट्टर सरकार की यह तीसरी बडी असफलता है। पहली असफलता और लापरवाही रामलाल के मामले में सामने आई थी, दूसरी जाट आन्दोलन के समय और तीसरी बार यह सरकार हिंसा फैलाने वाले राम रहीम के समर्थकों के सामने घुटने टेकती दिखाई दी। आम आदमी के जीवन को असुरक्षित हालात तक पहुंचाने की जिम्मेदारी केवल और केवल मुख्यमंत्री के प्रशासन तंत्र की है।
जानकारों का कहना है कि हाई कोर्ट की कडी फटकार के बाद भी सरकार की नींद नहीं खुली। मुख्यमंत्री ने टीवी के लिए दिए गए वक्तव्य में लोगों को भरोसा दिलाया किन्तु वह झूठा साबित हुआ। इतना ही नहीं तीन दिन की सुरक्षा की तैयारी, आर्मी का सपोर्ट, पेरा फोर्सेज का फ्लैग मार्च केवल दो घंटे में तार तार होगया।
टीवी चैनलों ने जिस तरह लाइव दृश्य दिखाए उससे साफ जाहिर है कि सरकारी तंत्र को सांप सूंघ गया है। यह सवाल तो पूछा जा सकता है कि जब कुछ इलाकों में धारा 144 लगी हो और कुछ स्थानों पर कर्फ्यू हो, तब इतनी बडी संख्या में भीड इकट्ठी क्यो होने दी गई?
चंद घटनाएं पढें :
पंजाब और हरियाणा से होकर जाने वाली 350 ट्रेनों को रद्द किया गया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को बताया है कि वह पंजाब में हिंसा होने नहीं देंगे
पंचकुला में एनडीटीवी और टाइम्स नाउ की ओबी वैन पर डेरा समर्थकों का हमला, ओबी वैन का इंजीनियर हुआ घायल।ड्राइवर की टांग टूटी।
बठिंडा स्टेशन पर आग लगा दी गई
शिमला हाईवे पर कारों को आग लगाई गई।
मलोट स्टेशन को आग लगाई गई।
फिरोजपुर में कर्फ्यू लगाया गया।
लुधियाना पटियाला में स्थिति तनाव पूर्ण है।
कुछ स्थानों पर बिजली घर और पेट्रोल पंप जलाने की खबर है।
पंचकूला में भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय के बाहर भारी आग जनी की गई।
सिरसा में आगजनी ।
Follow @JansamacharNews