Chamling

सिक्किम में आवश्यक वस्तुओं की भारी किल्‍लत

नई दिल्ली, 10 जुलाई (जनसमा)। राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण सिक्किम को आवश्यक वस्तुओं जैसे दवाइयों, बेबी मिल्‍क पाउडर, सब्जियों और पेट्रोल/डीजल की भारी किल्‍लत का सामना करना पड़ रहा है। कारण यह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग ही सिक्किम जाने के लिए महत्वपूर्ण सड़क संपर्क है।

यह जानकारी टेलीफोन पर रविवार को बातचीत के दौरान सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को दी। केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री से सिक्किम और पश्चिम बंगाल के आसपास के इलाकों में सुरक्षा की स्थिति के बारे में बात की।

File photo : The Chief Minister of Sikkim, Shri Pawan Chamling calling on the Union Home Minister, Shri Rajnath Singh, in New Delhi on November 17, 2015.

गृह मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि केंद्र एनएच 10 की सुरक्षा एवं हिफाजत सुनिश्चित करेगा और राज्य के लोगों को किसी भी कष्‍ट से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा तथा सिक्किम राज्य में आवश्यक वस्‍तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा।

राजनाथ सिंह ने केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि से पश्चिम बंगाल प्रशासन के साथ समन्वय स्‍थापित करके एनएच 10 पर सुरक्षा, हिफाजत और सुगम यातायात सुनिश्चित करने को कहा है। पश्चिम बंगाल सरकार से यह सुनिश्चित करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है कि सिक्किम जाने के लिए सड़क संपर्क हमेशा खुला रहे।