नई दिल्ली, १३ सितम्बर। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘आईएनडीआईए’ I.N.D.I.A की आज हुई समन्वय समिति की पहली बैठक में 12 सदस्य दलों ने भाग लिया। इसमें तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य अभिषेक बनर्जी शामिल नहीं हो पाए।
समिति ने देश के विभिन्न हिस्सों में संयुक्त सार्वजनिक बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया।
के.सी. वेणुगोपाल, महासचिव (संगठन) और समन्वय समिति और चुनाव रणनीति समिति, इंडिया के सदस्य के अनुसार पहली आमसभा अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी।
उन्होंने कहा ‘हम भाजपा शासन में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे।,
यह भी जानकारी मिली है कि पार्टियां जाति जनगणना का मुद्दा उठाने पर सहमत हुईं।
समन्वय समिति ने मीडिया के उपसमूह को उन एंकरों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया जिनके शो में आईएनडीआईए I.N.D.I.A की कोई भी पार्टी अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजेगी।
: श्री के.सी. वेणुगोपाल, महासचिव (संगठन) और समन्वय समिति और चुनाव रणनीति समिति, भारत के सदस्य