नई दिल्ली, 29 मार्च। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विरोध में विपक्षी दलों ने दिल्ली में 31 मार्च को I.N.D.I.A. गठबंधन की महारैली का निर्णय लिया है।
आम आदमी पार्टी महारैली की तैयारी में जुटी हुई है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता से समर्थन मांग रहे हैं।
आम आदमी पार्टी को रविवार 31 मार्च को रामलीला मैदान में रैली करने की इजाजत मिल गई है। दिल्ली पुलिस ने पार्टी को इजाजत दे दी है। इस रैली का नारा होगा ‘तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ’ इस रैली में किसी पार्टी का नहीं बल्कि इंडिया अलायंस का बैनर लगाया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी हिस्सा लेंगे। रैली में अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, शरद पवार, टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन भी शामिल होंगे। शिव सेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे भी हिस्सा लेने वाले हैं।
कांग्रेस का कहना है कि यह रैली ईडी द्वारा केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और पार्टी के बैंक खातों को जब्त करने के विरोध में आयोजित की जा रही है।
तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने कहा है कि पार्टी दो नेताओं को प्रतिनिधि के तौर पर रैली में भेजेगी, लेकिन उन्होंने नेताओं के नाम का खुलासा नहीं किया है।
Follow @JansamacharNews