भारतीय वायु सेना द्वारा मंगलवार तड़के पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद JeM के आतंकी शिविर पर की गई हवाई कार्रवाई में बहुत बड़ी संख्या में आतंकवादियों, प्रशिक्षकों और वरिष्ठ कमांडरों का खात्मा कर दिया गया।
यह जानकारी देते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि इस ऑपरेशन में, बहुत बड़ी संख्या में JeMआतंकवादियों, प्रशिक्षकों और समूह के वरिष्ठ कमांडरों को समाप्त कर दिया गया है।
भारतीय वायु सेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM ) के सबसे बड़े आतंकी शिविर पर हवाई कार्रवाई की ।
गोखले ने कहा कि Jaish-e-Mohammed भारत में श्रृंखलाबद्ध आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है।
उन्होंने बताया कि आतंकी प्रशिक्षण शिविरों के स्थान के बारे में पाकिस्तान को जानकारी दी गई थी लेकिन उसकी ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
नई दिल्ली में मीडिया को ब्रीफिंग करते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा “विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed ) देश में आत्मघाती आतंकी हमलों की कोशिश कर रहा था और आतंकवादियों को इस उद्देश्य के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था।
उन्होंने कहा हवाई हमला एक गैर सैनिक किन्तु पूर्व चेतावनी के अनुसार की गई कार्रवाई थी। इसमें नागरिक इलाकों को बचाते हुए घने जंगल वाले इलाके में चलाया गया था जहां आतंकियों का शिविर था।
इस शिविर का सरगना मौलाना यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद गौरी था, जो Jaish-e-Mohammed प्रमुख मसूद अजहर का बहनोई था।
Follow @JansamacharNews