नई दिल्ली, 3 अप्रैल (जस) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस में यदि नैतिकता है तो उसे हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का इस्तीफा ले लेना चाहिए।
उन्होंने एक वक्तव्य में रविवार को कहा कि कांग्रेस में नैतिेकता का अभाव और भ्रष्टाचार का प्रभाव इतना बढ़ गया है कि न्यायालय द्वारा वीरभद्र सिंह के निर्णय के बाद भी कांग्रेस मौन है । अगर कांग्रेस में जरा सी भी नैतिकता है तो उन्हें वीरभद्र सिंह का तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा ले लेना चहिए।
उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह के विरूद्ध भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपति रखने के आरोप उस समय से हैं जब से वे केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री थे।
भूपेन्द्र यादव ने कहा कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने अपनी प्रारंभिक जांच में यह पाया कि वीरभद्र सिंह ने अपने खातों में यह दिखाया है कि वर्ष 2008-09 और वर्ष 2010-11 के दौरान उनके सेब के बागों का मुनाफा 6 करोड़ से ज्यादा था जबकि उससे पहले के और उसके बाद के सालों में उनका मुनाफा शून्य था। यह तथ्य स्वतः ही यह बताने में काफी है कि वीरभद्र सिंह ने अपनी ‘काली कमाई‘ को छुपाने के लिए अपने खातों में अपने ‘सेब के बागों‘ की कमाई को अवैध रूप से दिखाया।
वीरभद्र सिंह ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा दायर भ्रष्टाचार के केस के विरूद्ध एक याचिका माननीय उच्च न्यायालयए दिल्ली में डाली थी जिसका निर्णय दिनांक 31.03.2017 को आया है और अपने निर्णय में माननीय उच्च न्यायालय ने वीरभद्र सिंह की याचिका को खारिज कर दिया है तथा उनके विरूद्ध दायर की गई एफ.आई.आर. को सही माना है।
Follow @JansamacharNews