इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर आगामी 8 और 9 अगस्त 2019 को दो दिवसीय मानसून नृत्य महोत्सव (Monsoon Festival of Dance) का आयोजन कर रहा है।
मानसून नृत्य महोत्सव (के दौरान शास्त्रीय नृत्य (Classical Dance) की मशहूर नृत्यांगनाएं अपनी प्रस्तुति देंगी।
सी डी देशमुख सभागार में शाम 18ः00 बजे शुरू होने वाले महोत्सव के दौरान प्रस्तुत नृत्य की थीम है ‘‘शास्त्रीय नृत्य में अभिनय की अभिव्यक्ति’’(Expressions of Abhinaya in Classical Dance) ।
मानसून नृत्य महोत्सव के पहले दिन की शुरुआत जानीमानी नृत्यांगना वरिष्ठ गुरू प्रेरणा श्रीमाली (Prerana Shrimali) के कथक (Kathak) नृत्य से होगी।
इसके बाद शाम 7 बजे गुरु यामिनी कृष्णमूर्ति और गुरु सरोजा वैद्यनाथन की शिष्या प्रतिभाशाली नृत्यांगना रमा वैद्यनाथन (Rama Vaidyanathan) भरतनाट्यम (Bharatanatyam ) नृत्य प्रस्तुत करेंगी।
दूसरे दिन 9 अगस्त, शुक्रवार को विख्यात नृत्यांगना स्वप्न सुंदरी की शिष्या बैंगलोर की नृत्यांगना पूर्वधनाश्री (Purvadhanashree) विलासिनी नाट्यम (Vilasini Natyam) प्रस्तुत करेंगी।
मानसून नृत्य महोत्सव का समापन वरिष्ठ नृत्य गुरू माधवी मुदगल (Madhavi Mudga) के ओड़िसी (Odissi) नृत्य से होगा।
फोटो यूट्यूब से साभार
Follow @JansamacharNews