Hotel in China

चीन में उच्च आय वालों की संख्या 8 करोड़ से अधिक

बीजिंग, 10 जनवरी | चीन में 1978 के सुधारों के बाद से उभरा उच्च आय वर्ग का आंकड़ा 8 करोड़ से पार पहुंच चुका है। इस उभरते हुए सामाजिक वर्ग की औसत वार्षिक आय 23,997 डॉलर या राष्ट्रीय औसत से दोगुनी है। 2016 में उच्च आय वाले लोगों का औसत खर्च 18,937 डॉलर से अधिक या राष्ट्रीय औसत का 1.7 गुना रहा।

‘पीपुल्स डेली’ की रिपोर्ट के अनुसार, इन आठ करोड़ लोगों में से 4.8 करोड़ निजी और विदेशी निवेशित कंपनियों में प्रबंधक व तकनीशियन हैं, 1.4 करोड़ मध्यस्थ और सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं और 1.1 करोड़ लोग स्वतंत्र रूप से कार्यरत और 1 करोड़ लोग न्यू मीडिया में काम कर रहे हैं।

‘पीपुल्स डेली’ ने चाइना एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेस द्वारा प्रकाशित ब्लू बुक के हवाले से बताया कि बीजिंग में उच्च आय अर्जकों की संख्या शहर की जनसंख्या का 8.4, शंघाई में 14.8 फीसदी और गुआंगझोऊ में 13.6 प्रतिशत है।

चीन के उच्च आय वालों का कहना है कि वह अक्सर अपनी नौकरी बदलते रहते हैं।

किताब के अनुसार, 53 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने अपने करियर के दौरान नौकरियों को बदला, जो औसत से 37 प्रतिशत अधिक है। इनमें कई ने कहा कि वह दूसरी नौकरी की खोज या आने वाले दो सालों में खुद का व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं।