बीजिंग, 17 अगस्त | चीन के हुनान प्रांत में विश्व का सबसे लंबा और बड़ा शीशे का पुल शनिवार को सैलानियों के लिए खुल गया है। प्रबंधन समिति ने बताया कि यह पुल 430 मीटर लंबा और छह मीटर चौड़ा है। इसमें पारदर्शी शीशों की तीन परतें हैं। इस पुल को जमीन से 300 मीटर ऊपर दो चट्टानों के बीच बनाया गया है।
समिति के मुताबिक, पुल ने अपने अद्भुत डिजाइन और निर्माण की वजह से विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं।
गौरतलब है कि प्रतिदिन अधिकतम 8,000 यात्रियों को इस पुल पर आने की मंजूरी है और इसके लिए एक दिन पहले आरक्षण करवाना पड़ता है।–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews