जेनेवा, 29 नवंबर| विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि हैजा के खिलाफ अपने टीकाकरण अभियान को हैती पूरा करने की कगार पर है और मैथ्यू समुद्री तूफान से प्रभावित 7,29,000 लोगों को यह टीका लगाया जा चुका है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक डब्ल्यूएचओ के मुताबिक इस द्वीप पर 4 अक्टूबर को आए मैथ्यू तूफान के कारण हैती के स्वास्थ्य मंत्रालय को 5,800 संदिग्घ हैजा के मामले सूचित किए हैं।
डब्ल्यूएचो और अन्य की मदद से 8 नबंवर को शुरू हुए टीकाकरण से हैजा के मामलों में कमी आई है और 16 विभिन्न समुदायों को इसके टीके लगाए गए हैं, जहां हैजा के फैलने की सूचना मिली थी। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews