नई दिल्ली, 2 जनवरी (जस)| झारखंड में गोड्डा की कोयला खदान में एनडीआरएफ, ईसीएल/बीसीसीएल, राज्य सरकार और विशेषज्ञों के बचाव दल निरंतर राहत एवं बचाव अभियान को अंजाम दे रहे हैं। दुर्भाग्य से मृतकों की संख्या 31 दिसंबर तक 16 पहुँच गयी है।
डीजीएमएस, सीआईएल, एनसीएल, एसईसीएल और ईसीएल के वरिष्ठ अधिकारी राहत और बचाव कार्य पर निरंतर निगरानी कर रहे हैं।
मलबे में दबे हुए शवों का पता लगाने के लिए मैंगनेटोमीटर लगा दिये गये हैं।
कोयला मंत्रालय ने सीआईएल और ईसीएल के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए शास्त्री भवन के (कक्ष संख्या 321-ए) में अपना नियंत्रण कक्ष संचालित कर दिया है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 23386867 और फैक्स नंबर 23384417 हैं।
ईसीएल मृतकों के परिवारों के साथ संपर्क बनाए हुए है और उनको सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही हैं।
Follow @JansamacharNews