In train accident 8 killed, 50 injured , compensation of Rs 10 lakh to families

ट्रेन हादसे में 8 की मौत, 50 घायल, परिजनों को 10 लाख का मुआवजा

जलपाईगुड़ी, 17 जून। न्यू जलपाईगुड़ी के रंगपानी स्टेशन के पास कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

ट्रेन हादसे में मालगाड़ी के पायलट और कंचनजंघा एक्सप्रेस के गार्ड दोनों की मौत हो गई है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीड़ितों को मिलने वाला मुआवजा बढ़ाया जाएगा। हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपए और घायलों को 2.5 लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हादसे में मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

ट्रेन हादसे में मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। कंचनजंघा एक्सप्रेस असम के सिलचर से सियालदह जा रही थी। इस हादसे के पीछे मुख्य वजह एक कंटेनर ट्रेन सिग्नल पार कर गई और कंचनजंगा एक्सप्रेस के पिछले हिस्से से टकरा गई, जिसमें दो पार्सल वैन और एक गार्ड कोच था।

Kanchenjunga Express hit by goods train from behind

एनडीआरएफ, डिवीजनल टीम और 15 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। विभिन्न स्थानों पर हेल्प डेस्क खोले गए हैं। कंचनजंगा ट्रेन टक्कर के संबंध में सियालदह में हेल्प डेस्क नंबर:
– 033-23508794
– 033-23833326

एनएफ रेलवे आपातकालीन नंबर:
– अलुआबारी रोड आपातकालीन नंबर: 8170034235
– किशनगंज आपातकालीन नंबर: 7542028020 और 06456-226795
– दालखोला आपातकालीन नंबर: 8170034228
– बारसोई आपातकालीन नंबर: 7541806358
– समसी आपातकालीन नंबर: 03513-265690 / 03513-265692

रेलवे ने बताया कि मौके पर बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है और रेल मार्ग को साफ किया जा रहा है।