संयुक्त राष्ट्र, 18 फरवरी। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वी यूक्रेन में छिड़ी लड़ाई के चौथे साल में प्रवेश करने के बीच लगभग 10 लाख बच्चों को तत्काल मानवीय सहायता की जरूरत है, जो पिछले साल के मुकाबले दोगुनी संख्या दर्शाती है।
संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि लड़ाई जारी रहने और गंभीर रूप से जीवन स्तर बिगड़ने से 420,000 लड़कियों व लड़कों की और वृद्धि हो गई है।
यूक्रेन में यूनीसेफ की प्रतिनिधि जियोवाना बारबेरिस ने इस संबंध में आगाह किया है कि यह एक अप्रत्यक्ष तौर पर आपातकालीन संकट है, जिसे दुनिया के अधिकांश लोगों ने भुला दिया है। उन्होंेने कहा, “पूर्वी यूक्रेन में पिछले तीन साल से बच्चे लगातार अप्रत्याशित लड़ाई और गोलीबारी की दहशत के बीच रह रहे हैं।”
बारबेरिस के मुताबिक, “तीन भयावह सालों के बाद पूर्वी यूक्रेन में तत्काल स्थायी शांति की जरूरत है, ताकि उनकी अनावश्यक तकलीफों का अंत हो जाए।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews