नई दिल्ली, 18 अप्रैल। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में मेरिट में आए अभ्यर्थियों में से 476 अभ्यर्थी सामान्य वर्ग से हैं। जबकि 275 उम्मीदवार ओबीसी, 165 उम्मीदवार एससी और 74 उम्मीदवार एसटी हैं। वहीँ इस बार पास हुए 1016 अभ्यर्थियों में से 51 मुस्लिम हैं।
सफल अभ्यर्थियों में से 180 आईएएस अधिकारी बनेंगे। सफल उम्मीदवारों में भारतीय विदेश सेवा के लिए 42, भारतीय पुलिस सेवा के लिए 150, केंद्रीय सेवा समूह (ए) के लिए 565 और समूह (बी) सेवाओं के लिए 121 शामिल हैं, जिनमें 476 सामान्य, 275 ओबीसी, 165 एससी और 74 एसटी श्रेणी के उम्मीदवार शामिल हैं। यूपीएससी (UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION) मुख्य परीक्षा 28 अक्टूबर, 2017 को आयोजित की गई थी।
देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवाओं में 51 मुस्लिम उम्मीदवारों का पास होना मुस्लिम समुदाय में एक सकारात्मक सन्देश है।
इस बार पास हुए 1016 अभ्यर्थियों में से 51 मुस्लिम पास होना बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले साल 2016 में 50, 2015 में 37, 2014 में 40 और 2013 में 34 मुस्लिम उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए थे। इनमें से पांच अभ्यर्थी 100 रैंक में भी आये थे।
जैसलमेर जिले के सुमालियाली कस्बे में चाय बेचनेवाले 60 साल के कुशल दान के बेटे देशल दान ने 82वीं रैंक हासिल की है।
Follow @JansamacharNews