वायु प्रदूषण के मद्देनजर बीजिंग, तिआनजिन में रेड अलर्ट जारी

बीजिंग, 16 दिसम्बर। बीजिंग और उसके पड़ोसी तिआनजिन नगरपालिका ने इस साल वायु प्रदूषण के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया है। स्थानीय पर्यावरणीय सुरक्षा प्रशासन ने गुरुवार को बताया कि यह रेड अलर्ट शुक्रवार को रात आठ बजे से 21 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान वायु की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है।

फाइल फोटो : बीजिंग में छाई धुध। (सिन्हुआ/आईएएनएस)

आपातकाल बचाव योजना के मुताबिक, लगातार चार दिनों से भारी वायु प्रदूषण को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यदि वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 पहुंचता है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है।

पर्यावरणीय सुरक्षा मंत्रालय का कहना है कि बीजिंग और तिआनजिन के अलावा शिजियाझुआंग, ताइयुआन और झेंगझू सहित अन्य 21 शहर भी रेड अलर्ट जारी कर सकते हैं।

इसके अलावा, नौ अन्य शहरों के नारंगी अलर्ट जारी करने की संभावना है।

–आईएएनएस/सिन्हुआ