उदयपुर, 19 अगस्त (जनसमा)। पानरवा में शुक्रवार को नवनिर्मित ऑर्किडेरियम का लोकार्पण किया गया। इस ऑर्किडेरियम में स्थानीय वन, उदयपुर संभाग एवं देशभर के उन क्षेत्रों से ऑर्किड्स मंगवाकर रोपे गये हैं जो यहां की जलवायु से मेल खाते हैं। जीव वैज्ञानिकों एवं पर्यावरण प्रेमियों के लिए यह ऑर्किडेरियम काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
ऑर्किडेरियम का लोकार्पण वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को किया ।
एक पार्क या एक वनस्पति उद्यान में ऑर्किडेरियम एक विशिष्ट स्थान है, जहां ऑर्किड को ही फलने-फूलने दिया जाता है क्योंकि उन्हें अन्य फूलों की तुलना में पानी की भिन्न मात्रा की आवश्यकता होती है।
खींवसर ने उदयपुर 96 किलोमीटर दूर फुलवारी की नाल अभयारण्य का दौरा किया और यहां की जैव विविधता, घनी वन संपदा एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का अवलोकन किया।
खींवसर ने ऑर्किडेरियम के ब्रोशर का विमोचन किया और महुआ के पौधे का रोपण भी किया। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव राहुल भटनागर, वन संरक्षण इंद्रपाल सिंह मथारू सहित वन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Follow @JansamacharNews