केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ शुक्रवार को वृंदावन में एक समारोह के दौरान विधवाओं के गृह ‘कृष्ण कुटीर’ का उद्घाटन किया।
कृष्ण कुटीर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मंत्रालय की स्वाधार गृह योजना के तहत 1000 विधवाओं के लिए निर्मित एक विशेष गृह है और किसी सरकारी संगठन द्वारा सृजित अपनी तरह का अब तक का सबसे बड़ा सुविधा केंद्र है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं एवं बच्चों के लिए आश्रय गृहों के निर्माण हेतु वाराणसी एवं लखनऊ में जमीन आवंटित करेगी जैसा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सुझाव दिया है।
इससे पहले महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से वाराणसी में भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया था।
फाइल फोटो श्रीमती मेनका संजय गांधी
इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती मेनका संजय गांधी ने कहा कि वृंदावन गृह बड़ी संख्या में वृंदावन की असहाय विधवाओं को आश्रय और सुरक्षा प्रदान करेगा।
मेनका संजय गांधी ने बताया कि अब जिला प्रशासन द्वारा गृह के निकट चार एकड़ का एक क्षेत्र भी आवंटित किया गया है जिसे एक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा एवं इसका उपयोग गृह की विधवाएं कर सकती हैं।
मेनका संजय गांधी ने यह भी आग्रह किया कि सरकार जेलों तथा मानसिक चिकित्सालयों में रह रही महिलाओं की स्थिति की जांच करे।
Follow @JansamacharNews