मोबीक्विक एप डाउनलोड करने वालों में 40 फीसदी वृद्धि

नई दिल्ली, 9 नवंबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुराने बड़े नोटों को बंद किए जाने की घोषणा के बाद देश की अग्रणी मोबाइल वॉलेट सेवा प्रदाता मोबीक्विक का एप डाउनलोड करने वालों की संख्या में बेहद तेज वृद्धि दर्ज की गई। प्रधानमंत्री की घोषणा के 18 घंटे से भी कम अवधि में मोबीक्विक का मोबाइल एप डाउनलोड करने वालों की संख्या में 40 फीसदी की वृद्धि हुई।

इसके अलावा एप के इस्तेमाल में 200 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई।

कम्पनी ने अपने कारोबार लक्ष्यों में संशोधन करते हुए 2017 तक अपना सकल उत्पाद विक्रय 10 अरब डॉलर तय किया है।

मोबीक्विक की सह-संस्थापक उपासना टाकू ने बताया, “भारतीय उपयोगकर्ता हर साल 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान करते हैं जिसमें से 90 फीसदी भुगतान नकद में होता है। मोबीक्विक के जरिए हमने 2017 में भुगतान की राशि को 1 अरब डॉलर तक पहुंचाने की योजना बनाई है। इस नीतिगत बदलाव के साथ उम्मीद है कि हम 2017 तक आसानी से 10 अरब डॉलर के भुगतान तक पहुंच जाएंगे।”

–आईएएनएस