07112016 Prime Minister of United Kingdom, Ms. Theresa May Photo

भारत व ब्रिटेन स्वाभाविक साझेदार : थेरेसा मे

नई दिल्ली, 7 नवंबर | ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने सोमवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन स्वाभाविक साझेदार देश हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के पास अपने संबंधों को बढ़ावा देने के लिए ‘बहुत अधिक संभावनाएं’ हैं।

थेरेसा ने भारत-ब्रिटेन प्रौद्योगिकी (टेक) सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिटेन दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार में विश्वास रखता है।

उन्होंने कहा, “हम मुक्त व्यापार में विश्वास रखते हैं। हम बाधाओं को तोड़कर व्यापार में सुधार कर सकते हैं।”

थेरेसा ने कहा कि किसी भी अन्य यूरोपीय देशों की तुलना में भारत ने ब्रिटेन में अधिक निवेश किया है और ठीक इसी तरह ब्रिटेन ने भी किसी भी अन्य जी-20 देश की तुलना में भारत में अधिक निवेश किया है।

थेरेसा ने लोकतंत्र के साझा मूल्यों और दोनों देशों के बीच कानून के नियम के बारे में बात करते हुए कहा कि ब्रिटेन में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं और दोनों देश बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।

थेरेसा ने द्विपक्षीय व्यापार को अगले उच्च स्तर तक ले जाने की उम्मीद जताई।

थेरेसा ने कहा कि ब्रिटेन अर्थव्यवस्था और सामाजिक सुधारों पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय निवेश से हमारी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने में मदद हो रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीयों के लिए ब्रिटेन की यात्रा करना आसान होगा।

थेरेसा ने कहा, “नियमित तौर पर ब्रिटेन आने वाले भारतीय व्यापारी अब पंजीकृत यात्रा योजना के पात्र होंगे।”

थेरेसा भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद थेरेसा मे की यह पहली भारत यात्रा है।    –आईएएनएस