गुवाहाटी, 3 सितंबर | असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने असम के मनकाचर सेक्टर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर हो रही घुसपैठ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार अंतर्राष्ट्रीय सीमा सील करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करेगी। सोनोवाल ने शनिवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत-बांग्लादेश सीमा की यात्रा के दौरान यह कहा। प्रतिनिधिमंडल में ‘ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन’ (एएएसयू), राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार के कई विधायकों और असम पुलिस महानिदेशक समेत कई शीर्ष नौकरशाह भी शामिल थे।
शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर गए मुख्यमंत्री ने शनिवार को सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया।
सीमा की यात्रा के बाद उन्होंने कहा, “राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाली सरकार असम को अवैध विदेशियों से मुक्त करने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।”
उन्होंने कहा कि यह लंबे समय से असम के लोगों की मांग है।
सोनोवाल ने कहा, “सरकार घुसपैठ के लिए संवेदनशील सीमावर्ती इलाकों को सील करने के लिए युद्ध स्तर पर संपूर्ण और समावेशी कदम उठाएगी। अपनी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की मजबूती के लिए और तस्करी समेत सीमा के आर-पार की सभी गतिविधियों को रोकने के लिए हमें सभी वर्गो के लोगों के सहयोग की जरूरत है।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews