(Petrapole border

पश्चिम बंगाल की पेट्रापोल सीमा से भारत बांग्लादेश के बीच माल का आना-जाना शुरू

(Petrapole borderपश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में बंगगाँव की पेट्रापोल सीमा (Petrapole border) के माध्यम से भारत और बांग्लादेश (India Bangladesh) के बीच माल का आयात और निर्यात शुक्रवार, 01 मई, 2020 से शुरू हो गया। इसकी शुरुआत जीरो पॉइंट पर ट्रक से ट्रक तक माल के आदान-प्रदान से हुई।

भारत ने बांग्लादेश कोे अप्रैल 2019-जनवरी 20 तक 186,069,677 लाख रु का माल निर्यात किया है जबकि बांग्लादेश से 284,035,860 लाख रु का सामान आयात किया है।

(Petrapole border