चैम्पियंस ट्रॉफी मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से हराया

बर्मिघम, 4 जून । भारत ने एजबेस्टन स्टेडियम में चैम्पियंस ट्रॉफी मैच में पाकिस्तान को 124 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। शानदार जीत से शुरुआत करते हुए रविवार को हुए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (91), शिखर धवन (68), युवराज सिंह (53) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 81) की शानदार पारियों की बदौलत संशोधित 48 ओवरों के 319 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

युवराज सिंह को प्लेयर आॅफ द मैच घोषित किया गया।

बारिश के कारण रुके मैच में हालांकि पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत संशोधित 41 ओवरों में 289 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम को 33.4 ओवरों में 164 के मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया।

उमेश यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट भुवनेश्वर कुमार को मिला।

भारत के लिए हार्दिक पांड्या छह गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 20 रन बनाकर कप्तान कोहली के साथ नाबाद रहे।

आज का मैच खेलने वाले खिलाड़ी थे:
भारत:युवराज सिंह,एम एस धोनी,शिखर धवन,रविंद्र जडेजा,रोहित शर्मा,विराट कोहली,केदार जाधव,भुवनेश्वर कुमार,उमेश यादव,हार्दिक पांड्या,जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान:शोएब मलिक,मोहम्मद हफीज,सरफराज अहमद,वहाब रियाज,अहमद शहजाद,मोहम्मद आमिर,इमाद वसीम,अजहर अली,बाबर आजम,हसन अली,शादाब खान।