नई दिल्ली, 28 अगस्त (जनसमा)| भारत और चीन के बीच सिक्किम सीमा के पास डोकलाम से सेनाओं को हटाने पर सहमति बनी है। भारत और चीन के सैनिकों के बीच डोकलाम में लगभग तीन महीने से चला आरहा तनावपूर्ण गतिरोध सोमवार को समाप्त करने की जानकारी दी गई।
इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने ट्वीटर के जरिये अपनी बात कही जिसमें कहा गया कि दोनों देशों के बीच डोकलाम से सेनाएं हटाने पर सहमति बनी है।
ऐसा समझा जाता है कि सितंबर में चीन में होने जा रहे ब्रिक्स सम्मेलन से पहले दोनों देशों के बीच सेनाओं को हटाने पर सहमति बनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने की संभावना है।
File photo : Indo-China Border Personnel Meet on New Year at the Chinese hut at Damai of Zayu Garrison in Chengdu Province, China. on 02 Jan, 2016 (Photo: IANS)
भारत के विचारों और घोषणा के उलट चीन ने कहा कि चीन के सीमा गश्ती दल डोकलाम में गश्ती करते रहेंगे।
याद रहे डोकलाम में भारत और चीन के बीच जून से ही गतिरोध बना हुआ है।
भारत ने कहा था, “हम अपने विचारों को व्यक्त कर सके एवं अपनी चिंताओं और हितों को साझा करने पाए । इस आधार पर डोकलाम पर सेनाओं को हटाने पर सहमति बनी है, जो जारी है।”
दूसरी ओर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चूनीग ने कहा कि भारत ने अपने सीमा कर्मियों और रक्षा साधनों को डोकालम से हटा लिया है।
Follow @JansamacharNews