चीन-भारत

वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांतिपूर्ण चर्चा से मुद्दे सुलझाएँगे भारत और चीन

नई दिल्ली, 5 जून। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के मामले में  उभरे गतिरोध पर भारतीय और चीनी सेना के कमांडरों के बीच महत्वपूर्ण वार्ता से एक दिन पहले भारत – चीन (India China) ने आज सहमति व्यक्त की कि दोनों देशों को शांतिपूर्ण चर्चा (Peaceful discussions) के माध्यम से अपने मुद्दों को सुलझाना चाहिए।

विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) नवीन श्रीवास्तव ने आज 5 जून,2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चीनी विदेश मामलों के महानिदेशक वू जियांगहो के साथ वार्ता की।

बैठक के दौरान, भारत – चीन (India China) ने वर्तमान घटनाक्रम सहित द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति की समीक्षा की।

दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत हुए कि नेतृत्व द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन के अनुसार, दोनों पक्षों को एक दूसरे की संवेदनाओं, चिंताओं और आकांक्षाओं का सम्मान करने के महत्व को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण चर्चा के माध्यम से अपने मतभेदों को संभालना चाहिए और उन्हें विवाद नहीं बनने देना चाहिए।

दोनों पक्षों ने कोविद -19 महामारी और विभिन्न बहुपक्षीय मंचों में सहयोग से उत्पन्न चुनौती पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर ​​भारत और चीन  (India China) की सेनाओं में जारी तनातनी के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने इस इलाके में चीनी सैनिकों की हरकतों की विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी है।

कूटनीतिक स्तर पर यह माना जारहा है कि लेफ्टिनेंट जनरल स्तर पर शनिवार को होने वाली बातचीत में भारत की तरफ से इस बात पर दबाव रहेगा कि पूर्वी लद्दाख में महीने भर से चल रही तनातनी को खत्म किया जाय।

ऐसा माना जाता है कि भारत की ओर से यह साफ कर दिया जाएगा कि एलओसी के मामले पर चीन की किसी शर्त पर कोई भी समझौता नहीं होगा।

बातचीत में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व 14 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह करेंगे।