ictc

इण्डिया-चाइना टेक्नोलाॅजी और इन्वेस्टमेंट कांफ्रेंस स्थगित

नई दिल्ली, 21 अगस्त (जनसमा)।  भारत और चीन के बीच डोकलाम में बढ़ते तनाव और दोनों के मीडिया में तनाव की सनसनीखेज खबरों के कारण दोनो देशों में व्यापार जगत चौकन्ना होगया है । इससे साफ जाहिर है कि आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच किसी व्यापारिक या टेक्नोलोजी से संबंधित कोई आयोजन, सम्मेलन या समिट होने की संभावना कम ही दिखाई देती है।

इस संदर्भ में पहली खबर यही है कि ‘इण्डिया चाइना ट्रेड सेंटर’ के तत्वावधान में 19-20 सितंबर को होने वाली काॅफ्रेंस स्थगित करदी गई है।

सेंटर के अध्यक्ष वी के मिश्रा ने बताया कि ली मेरेडियन होटल में होने वाली दूसरी इण्डिया-चाइना टेक्नोलाॅजी ट्रांसफर, कोलोबरेटिव इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट कांफ्रेंस’ स्थगित करदी गई है।

इस सम्मेलन में भारत और चीन के सौ से ज्यादा कारोबारी भाग लेने वाले थे।