नई दिल्ली, 07 जुलाई (जनसमा)। भारत ने स्वयं को एवियन इन्फ्लुएंजा (एच 5 एन 1 और एच 5 एन 8) से मुक्त घोषित कर दिया है तथा इस संबंध में वल्र्ड आॅर्गेनाइजेशन फोर एनिमल हेल्थ (ओआईई) को भी सूचित कर गया है।
कृषि मंत्रालय ने कहा है कि पूरे देश और प्रकोप ग्रस्त क्षेत्रों में निगरानी रखी गई और प्रभाविज राज्यों में ऑपरेशन किया गया जिसके अंतर्गत कीटाणुशोधन और साफ-सफाई की गई। इस आॅपरेशन की समाप्ति के बाद उन राज्यों में एवियन इन्फ्लुएंजा वायरस की मौजूदगी का कोई सबूत नहीं देखा गया।
File photo : The officials form Animal Resource Development Department (ARDD) wearing protective gear cull hens in government run Gandhigram State Poultry Farm after bird flu virus was detected, in the area near Agartala, on Jan 16, 2016. (Photo: IANS)
इससे पहले, भारत में मध्यप्रदेश के ग्वालियर, हरियाणा के हिसार, कर्नाटक में बेल्लारी, केरल में अहमदाबाद और कोट्टायम, गुजरात में दमन और दमन और दीव और अक्टूबर, 2016 से फरवरी, 2017 के दौरान ओड़िशा में खोरड़ और अंगुल के विभिन्न क्षेत्रों में एवियन इन्फ्लूएंजा का प्रकोप हुआ था। ।
Follow @JansamacharNews