भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस से पहला रफाल लड़ाकू विमान ( Rafale Fighter Pane) ग्रहण किया और विमान में उड़ान भी भरी।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 8 अक्टूबर, 2019 को फ्रांस के मेरीनेक में दसॉल्ट एविऐशन की उत्पादन इकाई में एक समारोह में रफाल (Rafale) ग्रहण किया।
उन्होंने कहा कि यह समारोह भारतीय वायु सेना के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है।
प्रति घंटा 2223 किलोमीटर तक उड़ान भरने वाले रफाल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Pane) की मारक क्षमता 3700 किलोमीटर दूरी तक है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारत विजयादशमी के दिन रफाल लड़ाकू विमान ( Rafale Fighter Pane) प्राप्त कर रहा है और देश में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अपना स्थापना दिवस मना रही है ।
इससे पहले रक्षा मंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रो से मुलाकात की। उन्होंने भारत-फ्रांस रक्षा और रणनीतिक संबंधों पर चर्चा की।
रक्षा मंत्री ने 8 अक्टूबर, 2019 को पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति श्री इमानुएल मैक्रों से बातचीत की।
रक्षा मंत्री रफाल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Pane) लेने के लिए सोमवार को फ्रांस की दो दिन की राजकीय यात्रा पर पेरिस पहुंचे थे।
बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापक रूप से द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की और दोनों देशों के बीच के संबंध को सुदृढ़ बनाते रहने का संकल्प लिया।
राजनाथ सिंह ने मुलाकात के बाद कहा, ‘मैंने राष्ट्रपति मैक्रों को विशेष रूप से रक्षा क्षेत्र में हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने तथा हमारी ‘मेक इन इंडिया पहल’ के लिए उनके मजबूत समर्थन पर धन्यवाद दिया।’
रक्षा मंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति को आतंकवाद (Terrorism) से लड़ने सहित भारत के रणनीति हितों और सिद्धांतों को फ्रांस द्वारा दिए जा रहे जोरदार समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया।
Follow @JansamacharNews