प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रूस के साथ अपने संबंधों को भारत सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। तेजी से बदलते हुए इस विश्व में हमारे संबंध और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री द्वारा मीडिया को दिए गए एक वक्तव्य में मोदी ने कहा कि आपकी यात्रा से ेहमारे सहयोग को रणनीतिक दिशा मिली है। आज हमने ऐसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जो दीर्घाकालिक दृष्टि से हमारे संबंधों को और अधिक ताकतवर बनाएँगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मानव संसाधन विकास से लेकर प्राकृतिक और ऊर्जा संसाधन तक, व्यापार से लेकर निवेश तक, नाभिकीय ऊर्जा के शान्तिपूर्ण सहयोग से लेकर सौर ऊर्जा तक, तकनीक से लेकर बाघ कन्ज़र्वेशन तक, आर्कटिक से लेकर सुदूर पूर्व
तक और सागर से लेकर अंन्तरिक्ष तक भारत और रूस के सम्बन्धों का और भी विशाल विस्तार होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में रुस हमेशा हमारे साथ रहा है। हमारा अंतरिक्ष में अगला लक्ष्य भारत के गगनयान में भारतीय अंतरिक्षयात्री को भेजना है। मुझे बहुत खुशी है कि आपने इस मिशन में रूस के पूरे सहयोग का आश्वासन दिया है।
रूसी राष्ट्रपति ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने प्रधान मंत्री के साथ द्विपक्षीय सहयोग के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।
पुतिन ने कहा कि रूस भारत को ऊर्जा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और जून में इस साल एलएनजी शिपमेंट का पहला बैच भारत भेजा गया था और भारतीय ऊर्जा कंपनियों को रूस में अपने परिचालन का विस्तार करने के लिए आमंत्रित किया था।
Follow @JansamacharNews