BSF

भारत ने सैनिकों के शवों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार करने पर पाकिस्तान की कठोर निन्दा की

नई दिल्ली, 02 मई (जनसमा)। दो भारतीय सैनिकों के शवों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार करने पर भारत ने पाकिस्तान की कठोर निदा की है। भारत के सैन्य अभियान महानिदेशक ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से बात की और पाक अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) के कृष्णा घाटी सेक्टर में 1 मई 2017 की घटना के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की, जिसमें पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के अंदर भारतीय गश्ती दल को निशाना बनाया और दो सैनिकों के शवों को क्षत- विक्षत कर दिया था।

पाकिस्तानी डीजीएमओ को यह भी बताया गया कि जब इस बर्बरतता पूर्ण कृत्य को अंजाम दिया गया तो उस दौरान पाकिस्तानी चौकी ने घटना स्थल के आस-पास फायरिंग कर इस कृत्य को पूरा समर्थन दिया था। बैठक के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकटवर्ती इलाकों में ‘बैट’ प्रशिक्षण शिविरों और टीमों की उपस्थिति के बारे में चिंता जताई।

The Minister of State for Home Affairs, Shri Kiren Rijiju paying tributes to the martyred BSF Head Constable Prem Sagar, in New Delhi on May 02, 2017.

भारतीय सेना के डीजीएमओ ने कहा कि इस तरह के अमानवीय कृत्य और हरकतें किसी भी मानदंड से परे है और इसकी स्पष्ट निंदा की जानी चाहिए।