वाशिंगटन, 19 नवंबर | अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक बार फिर कहा है कि भारत अमेरिका का एक प्रमुख साझेदार है और रहेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध बने रहेंगे। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में भारत और अमेरिका के संबंधों के बारे में पूछे गए सवाल पर किर्बी ने को कहा, “हमारे नए राष्ट्रपति के पदभार संभालने के बाद क्या होगा, यह नया प्रशासन ही कह सकता है। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत अमेरिका का प्रमुख साझेदार है और रहेगा.. दोनों देशों के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंध बने रहेंगे।”
किर्बी ने कहा, “हम भारत के साथ अपने रिश्ते को बेहद महत्व और सम्मान देते हैं। हमने इस संबंध को मजबूत बनाने और सुधारने के लिए कड़ी मेहनत की है।”
किर्बी ने कहा, “हम ओबामा प्रशासन की शेष अवधि में इस पर पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे।”
अमेरिका के लिए भारत के नए राजदूत नवतेज सरना की नियुक्ति के बारे में किर्बी ने कहा, “हम नए राजदूत का स्वागत करते हैं और उनके साथ काम करने को उत्सुक हैं।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews