कोलकाता, 28 दिसम्बर | केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एम.जे.अकबर ने बुधवार को कहा कि भारत अपने गौरव को दोबारा हासिल करने तथा दुनिया के भविष्य के लिए इसे एक ‘बेहद महत्वपूर्ण’ हिस्सा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वैदिक मैथेमेटिक्स इंटरनेशनल कांफ्रेंस का यहां उद्घाटन करते हुए अकबर ने कहा, “मैं अपने मंत्रालय आईसीसीआर तथा यहां व कहीं की भी अकादमी की प्रतिबद्धता को मजबूत करना चाहता हूं कि हम अपने गौरव को न केवल दोबारा हासिल करें, बल्कि इस गौरव को दुनिया के भविष्य का बेहद, बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
सम्मेलन का आयोजन इंस्टीट्यूट फॉर द अडवांसमेंट ऑफ वैदिक मैथेमेटिक्स (आईएवीएएम) ने किया तथा इसे इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (आईसीसीआर) ने प्रायोजित किया।
अकबर ने भारतीयों द्वारा अपना गौरव खोने के कारणों की तुलना आपदा से की।
उन्होंने कहा, “इस बात के कई कारण हैं कि भारतीयों ने बीते तीन शताब्दियों के दौरान अपना गौरव क्यों खो दिया।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews