नई दिल्ली, 25 मई। भारत (India) आज अपराह्न दुनिया के उन 10 देशों की सूची में शामिल हो गया है, जहाँ कोरोनावायरस (coronavirus) के मामले सबसे अधिक हैं।
इन देशों के नाम हैं अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली, जर्मनी, टर्की फ्रांस और भारत। अभी तक ईरान में कोरोनावायरस (COVID-19) के मामले भात से अधिक थे।
इस समय अमेरिका में कोरोना (coronavirus) के 15,92,599 मामले हैं, वही ब्राजील में 3,47,398, रूस में 344481, ब्रिटेन में 257158, स्पेन में 235290, इटली में 229327, जर्मनी में 178281, टर्की में 155686, फ्रांस में 142173 तथा भारत में 139911 मामले हो गए हैं।
दुनिया की बात करें तो इस समय पूरी दुनिया के 216 देशों में कोरोनावायरस (coronavirus) से 5267419 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3,41,155 लोगों की मौत हो चुकी है।
Follow @JansamacharNews