Rice

भारत ने मेडागास्कर को 600 सौ टन चावल की भेंट दी

भारत ने मेडागास्कर (Madagascar) को 600 सौ टन चावल (Rice) की भेंट दी है। इस चावल को लेकर भारतीय नौसेना का एक जहाज शार्दुल ( Indian Naval Ship Shardul )  सोमवार को मेडागास्कर (Madagascar) के पोर्ट एंटिसिराना (Port Antsiranana)  पहुँचा था।

इस संबंध में बुधवार 12 मार्च,2020 को मेडागास्कर की सरकार को चावल (Rice) सौंपने का एक आधिकारिक समारोह जहाज शार्दुल पर आयोजित किया गया जिसमें वहां की सरकार के मंत्री और अधिकारी शामिल हुए।

इस समारोह में मेडागास्कर के विदेश मंत्री (Foreign Minister of Madagascar) डॉ. तेहिंद्राजानेलो जेकोबा (Dr. Tehindrazanarivelo Djacoba) ने भारत और भारतीय नौसेना द्वारा प्रदान की गई सहायता की सराहना की।

Photo Courtesy Indian Navy

उन्होंने भारत को एक सच्चे दोस्त के रूप में वर्णित किया जो जरूरत के समय हमेशा वहां मौजूद रहता है।

उन्होंने कामना की कि दोनों देशों के बीच आने वाले दिनों में भी संबंध नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे।

मेडागास्कर रक्षा बलों और नागरिक संगठनों के साथ भारत का प्रतिनिधित्व मेडागास्कर में भारत के राजदूत अभय कुमार और जहाज के कमांडिंग ऑफिसर सीडीआर अभिषेक पाठक द्वारा किया गया।

 

मेडागास्कर सरकार को चावल (Rice) सौंपने के लिए गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ‘एंडॉमेंट ऑफ सर्टिफिकेट’ पर हस्ताक्षर किए गए थे।