नई दिल्ली, 13 जुलाई । कश्मीर मामले में चीन द्वारा ‘रचनात्मक भूमिका’ निभाने के बयान को सिरे से खारिज करते हुए भारत ने गुरुवार को दो टूक कहा कि मामले के मूल में सीमापार से भारत में फैलाया जा रहा आतंकवाद है और एक खास स्रोत से फैलाए जा रहे आतंकवाद से पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता को खतरा उत्पन्न हो गया है।
चीन ने बुधवार को कहा था कि वह कश्मीर पर भारत व पाकिस्तान के संबंधों को सुधारने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाने को तैयार है।
मोदी जिनपिंग फाइल फोटो
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने संवाददाताओं से कहा, ‘भारत की स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट है। द्विपक्षीय ढांचे में जम्मू-कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर पाकिस्तान से बातचीत करने के भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है’।
Follow @JansamacharNews