प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि वर्ष 2022 तक भारत एक मानव युक्त गगनयान अंतरिक्ष में भेजेगा और मानव को अंतरिक्ष में भेजने वाला विश्व का चौथा देश बन जाएगा।
प्रधान मंत्री मोदी ने कहा “आज मेरा सौभाग्य है कि इस पावन अवसर पर मुझे देश को एक और खुशखबरी देने का अवसर मिला है। साल 2022, यानि आजादी के 75वें वर्ष में और संभव हुआ तो उससे पहले ही, भारत अंतरिक्ष में तिरंगा लेकर जा रहा है।”
नई दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से 72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराने के बाद बुद्धवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री चाहे वह बेटा हो या बेटी अंतरिक्ष में जाएंगे।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि 25 सितंबर , पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती से , 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को शुरू कर दिया जाएगा।
प्रधान मंत्री मोदी ने कहा आज अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की शाख बढ़ी है। नीति निर्धारित करने वाले जिन-जिन संगठनों में आज हिंदुस्तान को जगह मिली है, वहां हिंदुस्तान की बात को सुना जा रहा है। दुनिया के मंचों में हमने अपनी आवाज बुलंद किया है।
नरेंद्र मोदी ने कहा “हम मक्खन पर लकीर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचने वाले हैं”। आज हमारा पूरा ध्यान कृषि क्षेत्र में बदलाव लाने का, आधुनिकता लाने का है।
प्रधान मंत्री ने सुरक्षाकर्मियों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि सेना हो, अर्धसैनिक हो, अर्धसैनिक बल हो, हमारे पुलिस बल हो, हमारी खुफिया एजेंसी हो, इनकी एकजुटता ने देश को आतंरिक सुरक्षा दी है।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिला बहनों को लाल किले से विश्वास दिला देना चाहता हूं तीन तलाक के मामले में मैं मुस्लिम माताओं बेटियों को कुछ भी करके न्याय दिलाकर रहूंगा।
Follow @JansamacharNews