island countries

कोविड-19 से बचाव के लिए भारत ने समुद्री देशों को भेजी दवाईयाँ और सामान

‘मिशन सागर’  के तहत  भारत ने रविवार 10 मई, 2020 को समुद्र में द्वीपों पर बसे (island countries) पाँच देशों को कोविड-19 (COVID-19) महामारी से बचाव के लिए जरूरी दवाएं और खाने पीने का समान भेजा है।

भारत एक ओर अपने देश में कोरोना के संक्रमण से लड़ रहा है किन्तु दूसरी ओर अपने मित्र देशों को भी कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए दवाओं, भोजन और अन्य वस्तुओं की मदद कर रहा है।

‘मिशन सागर’ (Mission Sagar)  के तहत  जिन देशों की भारत मदद कर रहा है वे हैं मालदीव,मॉरीशससेशेल्समेडागास्कर और कोमोरोस।

इन द्वीपों (island countries)  पर बसे देशों की कुल आबादी लगभग 2 करोड़ 30 लाख के आसपास है।

इनमें सबसे कम आबादी वाला देश है सेशेल्स, जिसकी आबादी इस समय 87 हज़ार 500 है जबकि सबसे बड़ा द्वीप-देश है मेडागास्कर जिसकी आबादी है 2 करोड़ 6 लाख।

इन द्वीपों पर बसे (island countries) में 10 मई रविवार को कोविड-19 के मामले इसप्रकार हैं:

मालदीव में 744
मॉरीशस में 332
सेशेल्स में 11
मेडागास्कर में 169 और
कोमोरोस में 11

मिशन सागर के रूप में भारत की यह भूमिका द्वीपों पर बसे (island countries)  लघु देशों के साथ सामरिक और कूटनीतिक ही नहीं मानवीय संबंधों को मजबूत बनाये रखना और प्रगाढ़ करना है।

यह तैनाती प्रधानमंत्री की क्षेत्र में सभी की सुरक्षा और विकाससागरकी संकल्‍पना के अनुरूप है और भारत द्वारा उसके पड़ोसी देशों के साथ संबंधों के महत्व को रेखांकित करता है ।

यह अभियान रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारत सरकार की अन्य एजेंसियों के साथ नजदीकी समन्वय के साथ प्रगति पर है।

मिशन सागर के हिस्से के रूप में, भारतीय नौसेना का जहाज केसरी मालदीव गणराज्य के पोर्ट ऑफ माले में प्रवेश करेगाताकि उन्हें 600टन खाद्य प्रदान किया जा सके।

भारत और मालदीव अत्यंतमजबूत और सौहार्दपूर्ण रक्षा और राजनयिक संबंधों के साथ करीबी समुद्री पड़ोसी हैं।

***