भारत ने 100 वे उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार सुबह पीएसएलवी रॉकेट पर “कार्टोसैट -2 सीरीज़” उपग्रह सफलतापूर्वक लांच किया।
रॉकेट चेन्नई से लगभग 9 0 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में पहले लॉन्च पैड से 9
बजकर 29 मिनट पर अंतरिक्ष की ओर रवाना कर दिया। इसरो ने यह सौवां सेटेलाइट भेजा है। इस राॅकेट में एक साथ 31 सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे गए है।
इस प्रक्षेपण में कनाडा, फिनलैंड, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और अमरीका के 28 छोटे उपग्रह हैं। दो उपग्रह भारत के हैं।
सैटेलाइट “कार्टोसैट -2 सीरीज” अपनी श्रृंखला में सातवें रिमोट सेंसिंग उपग्रह है और इसमें पांच साल का मिशन जीवन रहा है। इसका उपयोग शहरी और ग्रामीण इलाकों की निगरानी, तटीय भूमि उपयोग विनियमन, सड़क नेटवर्क और जल वितरण जैसी सेवाओं का प्रबंधन, भौगोलिक विशेषताओं में परिवर्तन का पता लगाने और भूमि उपयोग के नक्शे के निर्माण के लिए किया जाएगा।
पी.एस.एल.वी. सी 40 प्रक्षेपण, रॉकेट की 42वीं तथा इसरो के लिए इस साल की पहली उड़ान हैं। इस प्रक्षेपण के साथ ही इसरो के अध्यक्ष डॉक्टर ए.एस. किरन कुमार का कार्यकाल पूरा हो जायेगा। कार्टोसैट-2 उपग्रह इसी श्रृखंला का यह सातंवा दूर संवेदी उपग्रह है और यह पांच वर्ष तक काम करेगा।
Follow @JansamacharNews