नई दिल्ली, 07 जुलाई (जनसमा)। भारत प्राथमिकता वाले विभिन्न क्षेत्रों में चीन और ब्रिक्स के अन्य सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करेगा। यह घोषणा संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने गुरूवार को चीन के तियानजिन में ‘ब्रिक्स के सांस्कृतिक मंत्रियों की दूसरी बैठक’ में की।
उन्होंने कहा कि भारत ने ब्रिक्स के हर सदस्य देश के साथ द्विपक्षीय सांस्कृतिक समझौते किए हैं और इसके साथ ही विशिष्ट सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम भी शुरू किए हैं। हम चीन और दक्षिण अफ्रीका में पहले ही आयोजित किए जा चुके ‘भारत महोत्सवों’ के जरिये अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करते रहे हैं। इस वर्ष सितंबर महीने में ब्राजील में और अगले वर्ष के आरंभ में रूस में इसी तरह के महोत्सव आयोजित करने की तैयारी की जा रही है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि वैश्विक आर्थिक भागीदारी, वैश्विक गवर्नेंस, लोगों के आदान-प्रदान, वृहद स्तर पर तालमेल, एजेंडा 2030, अंतरराष्ट्रीय शांति एवं स्थिरता, खुली विश्व अर्थव्यवस्था, आईएमएफ में सुधार, मीडिया, खेल, शिक्षा, परंपरागत दवाएं और विद्यार्थियों एवं विद्वानों के बीच आदान-प्रदान तथा संस्कृति इन प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में शामिल हैं।
Follow @JansamacharNews