vaccination drive

India vaccination drive: एक करोड़ से अधिक डोज जल्दी भेजेगी

India vaccination drive:  केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक करोड़ से अधिक डोज जल्दी भेजेगी।

कोविड-19 के टीकों की सर्व-उपलब्धता का नया दौर 21 जून, 2021 से शुरू किया गया है। टीकाकरण अभियान को अधिक से अधिक वैक्सीन की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की गई, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।

देशव्यापी टीकाकरण  अभियान (Vaccination drive) के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन प्रदान करके उन्हें समर्थन दे रही है। टीकों की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

 

वैक्सीन डोज़ (24 अगस्त, 2021 तक)
अब तक हुई आपूर्ति 57,15,22,580
भेजे जाने को तैयार वैक्सीन डोज़ 1,00,84,700
बची हुई वैक्सीन की खुराकें 3,29,58,715

केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की 57.15 करोड़ से अधिक (57,15,22,580) डोज़ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की गई हैं। इसके अलावा 1,00,84,700 डोज़ भेजे जाने की तैयारी है।

अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके के 3‌.29 करोड़ से अधिक (3,29,58,715) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल किए हुए डोज़ उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।